भारत ने वैक्सीनेशन में रचा इतिहास: डा0 सुखपाल’

- डाक्टर्स का माला पहनाकर स्वागत करते डा0 सुखपाल सिंह
देवबंद [24CN]: 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने डॉक्टर्स को सम्मानित किया है।
भारतवर्ष में मोदी सरकार के अथक प्रयासों से वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आकडा पार हो चुका है। वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सुखपाल सिंह ने मंडल संयोजकों के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर प्रत्येक प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को पटके व माला आदि पहनाकर सम्मानित करने के साथ उनका स्वागत किया। इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को भी फल आदि वितरित कर प्रोत्साहित किया।
डा० सुखपाल सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन लगाने को लेकर भारत संसार में पहले नंबर पर है। उन्होने कहा अन्य देश उस प्रोटोकॉल को जानना चाहते हैं जिससे मोदी सरकार के द्वारा इतना बड़ा वैक्सीनेशन संभव हो सका है। इस अवसर पर मंडल संयोजक नागल अनुज चौधरी, सरसावा से डॉक्टर कुलदीप धीमान, चिलकाना से कुलदीप चैधरी, छुटमलपुर से विनोद मित्तल, और नानौता से डॉक्टर के पी सिंह आदि सभी मंडल संयोजक उपस्थित रहे तथ योगदान किया ।