ईरान में Coronavirus से संक्रमित अपने लोगों के लिए भारत ने बनाया वेलनेस सेंटर

ईरान में Coronavirus से संक्रमित अपने लोगों के लिए भारत ने बनाया वेलनेस सेंटर

भारत न सिर्फ विदेशों में फंसे अपने भारतीयों को वापस ला रहा है बल्कि जो वहां फंसे हुए हैं उनके स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों पर भी ध्यान दे रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर ईरान के कोम शहर से आई हैं जहां भारतीय दूतावास ने ईरानी प्रशासन के साथ मिलकर एक वेलनेस फेसिलिटी खोली है। ये फेसिलिटी उनके लिए बनाई गई है जो कोरोना से संक्रमति हैं। यहां रहने की सुविधा, खाना-पीना और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे जुड़ी तस्वीर खुद भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर शेयर की हैदूतावास ने बताया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यह फेसिलिटी उन्हें के लिए बनाई गई है। भारत अपने नागरिकों को ईरान के भरोसे नहीं छोड़ना चाहता। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके रहने, सोने, खाने के अलावा वहां खुली हवा में सांस लेने के लिए पार्क भी मौजूद है

वॉक करने के लिए ग्रीन स्पेस भी

NBT

दूतावास ने अपने बयान में कहा कि वेलनेस सेंटर हरियाली से घिरा हुआ है और यहां यात्रियों के घूमने फिरने के लिए पर्याप्त जगह है। भारत ने ईरान से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, मछुआरों औऱ तीर्थयात्रियों को निकाला है लेकिन 250 से अधिक लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित हैं।

ईरान ने पहले नहीं दी थी मंजूरी

NBT

ईरान ने मेकशिफ्ट मेडिकल सेंटर बनाने की मंजूरी भारत को नहीं दी थी। लेकिन भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डटा रहा और आखिरकार कोम में संक्रमित हुए अपने नागरिकों के लिए वेलनेस सेंटर को स्थापित करके ही दम लिया

वॉलिंटियर कर रहे हैं वहां मौजूद भारतीय स्टूडेंट्स

NBT

इन वेलनेस सेंटर में अपने लोगों की मदद के लिए भारतीय स्टूडेंट्स भी सामने आए हैं। 2 स्टूडेंट्स फुलटाइम और 8 पार्ट टाइम वॉलिंटियर कर रहे हैं। वे ईरानी मेडिकल स्टाफ की मदद कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों के लिए खाने पीने का भी पूरा प्रबंध भारतीय दूतावास की तरफ से किया गया है। दूतावास ने ईरानी प्रशासन के सहयोग के लिए उनका आभार जताया है।

Jamia Tibbia