चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, भारत-न्यूजीलैंड ने किया क्वालिफाई

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, भारत-न्यूजीलैंड ने किया क्वालिफाई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो गया है. पाकिस्तान के साथ साथ बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से बाहर गई है. ग्रुप ए का एक अहम मुकाबला 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ बांग्लादेश से तो बाहर हो ही गई. उसके साथ ही पाकिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पाकिस्तान टीम और उसके फैंस के लिए बड़ा झटका है. पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है जिसकी वजह से टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हराया था. वहीं दूसरे मैच में भारत से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. 2 हार के बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान तभी बनी रह सकती थी जब बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हराती और फिर पाकिस्तान बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज करती. लेकिन कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की हार के साथ ही सारे संभावित समीकरण ध्वस्त हो गए और पाकिस्तान बाहर हो गई. बता दें कि पाकिस्तान पिछले चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही थी.

बांग्लादेश भी बाहर

बांग्लादेश को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का सफर भी खत्म कर दिया. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने आखिरी ग्रुप मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे. दोनों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी. जीत या हार से सेमीफाइनल स्पॉट पर कोई असर नहीं पडे़गा.

भारत और न्यूजीलैंड ने किया क्वालिफाई

भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया है. न्यूजीलैंड ने भी इन्हीं दोनों टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप का आखिरी मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. जीतने वाली टीम ग्रुप की टॉप टीम के रूप में सेमीफाइनल में जाएगी.


विडियों समाचार