Independence Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम संदेश
- देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. हर साल की तरह ही इस साल भी देश के राष्ट्रपति स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. हर साल की तरह ही इस साल भी देश के राष्ट्रपति स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुछ ही देर में ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ जारी करेंगे. राष्ट्रपति के संबोधन का लाइव प्रसारण दूरदर्शन नेशनल (DD) और आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) पर शाम 7:00 बजे से किया जाएगा. इसके साथ ही DD और AIR के ट्विटर, Facebook और Youtube पर भी राष्ट्रपति के ‘राष्ट्र के नाम’ संदेश को लाइव सुना जा सकता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है. इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी को बधाई. कई पीढ़ियों के संघर्ष से हमें आजादी मिली थी. उनके पराक्रम से ही हम आजादी में सांस ले रहे हैं. अनेक देशों की हमारे देश को विदेशी हुकूमतों में पीड़ा सहनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि गांधी जी हमें सिखाया है कि हमें सही दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. खेलकूद के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में अलग पहचान बढ़ा रही हैं. मैं हर मां-बाप से कहता हूं कि इन बेटियों से प्रेरणा लें. देश में अभी कोरोना वायरस का असर समाप्त नहीं हुआ है. पिछले वर्ष हम सभी के प्रयासों से कोरोना पर काबू पाने में सफल हुए थे.
राष्ट्रपति ने कहा, वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना वैक्सीन बना ली. दूसरी लहर में कई लोगों को जान गंवाई पड़ी. हमें इस बात संतोष है कि हमने जितनी लोगों की जानें गंवाई हैं, उससे ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई है. कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है.