नकुड मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

नकुड मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
केएलजीएम इंटर कालेज मे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओ में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अयोजन किया गया।

मुख्य कार्यक्रम तहसील मुख्यालय पर हुआ। जंहा एसडीएम संगीता राघव ने ध्वजारोहण किया। बार ऐसोसिएशन हाल मे भी इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका परिषद मे पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। केएलजीएम इंटर कालेज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा, प्रबंधक सरसगोयल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के.के. शर्मा, विनोद वर्मा आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र व छात्राओ ने इस मौके पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा के अलावा विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।

वीर राजेश गैस एजेंसी पर झण्डारोहन करते वरिष्ठ पत्रकारगण
वीर राजेश गैस एजेंसी पर झण्डारोहन करते वरिष्ठ पत्रकारगण

वीर राजेश गैस एजेंसी पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल व वरिष्ठ पत्रकार इंद्रेश त्यागी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नरेश गोयल, संजीव शर्मा, मनोज चौहान, हसीब खान, नवीन धीमान, प्रबधक सुशील स्वामी, मनोज धनगर, संजय नामदेव, आदि उपस्थित रहे। नगर मे कोतवाली, क्षेत्रपंचायत कार्यालय के अलावा सभी सरकारी व शिक्षण संस्थाओ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देहात क्षेत्र मे विभिन्न स्थान पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।


विडियों समाचार