नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। रविवार 18 जुलाई को तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के सीनियर खिलाड़ियों के दौरे पर ना जाने पर बातें की गई थी। भारत का एक दल इंग्लैंड में है जिसकी वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका में नहीं होंगे। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भारत को इस दौरे पर फेवरेट बताया है।
वसीम ने कहा, “भले ही यह भारतीय टीम की दूसरी कतार की टीम है और काफी सारे मुख्य खिलाड़ी इसमें नहीं हैं। मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम ही दोनों वनडे और टी20 ट्रॉफी के जीतने के लिए फेवरेट है। खुशकिस्मत हैं कि हमें कुछ काफी अच्छे टैलेंट और प्रतिभावान खिलाड़ी मिले हैं, मैं तो यही कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम ही दोनों सीरीज को जीतने के लिए फेवरेट है। यह बहुत ही मजबूत टीम है इस बात में तो कोई शक ही नहीं। इस टीम के कई खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं।”
“इस टीम में काफी सारे आकर्षक खिलाड़ियों को चुना गया है, पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, देवदत्त भी एक बेहद शानदार टैलेंट हैं, रितुराज गायकवाड को भी मौका दिया गया है, वरुण चक्रवर्ती टीम में हैं और संजू सैमसन भी वापसी करने में कामयाब हुए हैं। मैं इन सभी खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा, खासकर इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप अब बेहद ही करीब है। यह इन सभी टैलेंटेड खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाने का काफी अच्छा मंच है।”
कोच के बारे में बात करते हुए वसीम बोले, “सबसे बड़ी चीज राहुल द्रविड़ के कोच के तौर पर होने से टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। यह सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं होगा बल्कि वो सभी कुछ जो भी एक क्रिकेटर को अपने करियर के दौरान जरूरी होता है। इन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए राहुल द्रविड़ बिल्कुल सही मार्गदर्शक होंगे।”