महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज यूएई में होने जा रहा है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक इस खिताब को जीत नहीं पाई है, लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
6 अक्टूबर को IND vs PAK महामुकाबला
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। यह महामुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर हमेशा दोनों देशों के फैंस में खासा उत्साह रहता है। इससे पहले, भारतीय टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले होंगे।
लाइव देखिए यहां
भारतीय फैंस महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकता है।
2020 में फाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम ने 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के सेमीफाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 6 बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।