IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां पर तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज पूरी हो चुकी है. जिसमें भारत ने 1-0 से न्यूजीलैंड को हरा दिया है. वहीं वनडे सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है.न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत की नजर आज जीत पर है. आज का मुकाबला जीत कर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. मौसम की बात करें तो पूरे दिन हल्की बारिश के अनुमान जताए गए हैं. ऐसे में मौसम की खबर भारतीय फैंस के लिए अच्छी नहीं है.
भारत की प्लेइंग 11
शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन .
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (C), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउदी.