IND vs ENG: अब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी इंग्लैंड? लॉर्ड्स टेस्ट की पिच को लेकर आई चौंकाने वाली प्लानिंग

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को जो एजबेस्टन के ग्राउंड पर खेला गया उसे 336 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये टीम इंडिया के लिए अधिक मुफीद थी। वहीं अब लॉर्ड्स में होने वाले मैच को लेकर इंग्लैंड की टीम पिच को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रही है।
गति और अधिक उछाल देखने को मिल सकती है
लॉर्ड्स के ग्राउंड पर पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। वहीं ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से लॉर्ड्स पिच पर थोड़ा अधिक गति और उछाल के साथ-साथ साइडवेज मूवमेंट की मांग की है। मैकुलम ने एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद बयान दिया था कि अगला मुकाबला रोमांचक होगा लेकिन इसके लिए पिच में थोड़ी जान होनी चाहिए। वहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि जोफ्रा आर्चर अगले मैच में चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बुमराह की वापसी तय
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया था। वहीं लॉर्ड्स में उनका खेलना तय माना जा रहा है, जिसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने बयान से इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी। भारतीय टीम ने जब पिछली बार लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच मुकाबला खेला था उसमें उन्होंने इंग्लैंड की टीम को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। साल 2021 में हुए इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने जहां बल्ले से कमाल दिखाया था तो गेंद से मोहम्मद सिराज ने जादू देखने को मिला था, जिन्होंने कुल 8 विकेट मुकाबले में हासिल किए थे।