Ind vs Eng: भारत के इन दो दिग्गजों ने कहा- भारतीय टीम ही जीतेगी टी20 सीरीज

Ind vs Eng: भारत के इन दो दिग्गजों ने कहा- भारतीय टीम ही जीतेगी टी20 सीरीज

नई दिल्ली । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में शानदार जीत के साथ सीरीज में वापसी की। 1-2 के पिछड़ने के बाद भारत को सीरीज बचाने के लिए मैच जीतना जरूरी था और टीम इंडिया फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा। अब निर्णायक मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारत के जीत का दावा किया।

भारत ने सीरीज का चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकीय पारी के दम पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 177 रन के स्कोर पर रोक 8 विकेट से जीत हासिल की। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था फिर दूसरा मुकाबला जीत भारत ने बराबरी हासिल की थी। तीसरे मैच में इंग्लैंड जीता और चौथे मैच में भारत ने एक फिर सीरीज में बराबरी कर इसे आखिरी मुकाबले तक पहुंचाया।

मैच के बाद वीवीएस ने कहा, चौथे मैच मे जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इसके बाद उसके जीत की दावेदारी बढ़ गई है। इसमें कोई दो राय ही नहीं कि यह टीम वापसी करने में माहिर है। अब आखिरी मुकाबले में भी भारत के जीत की ही उम्मीद है। इस सीरीज पर भारतीय टीम ही कब्जा जमाएगी

संजय ने कहा, सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम दबाव में थी लेकिन फिर भी जैसा कमाल का खेल दिखाया। जो वापसी टीम के गेंदबाजों ने कराई वो बहुत बेमिसाल रही। हार्दिक पांड्या ने तो कमाल का योगदान दिया। इस जीत के बाद तो यह बात पक्की हो चुकी है कि अब सीरीज टीम इंडिया के नाम ही होने वाली है।

 


विडियों समाचार