Ind vs Aus: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ताजा होगी 90 के दशक की याद

Ind vs Aus: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ताजा होगी 90 के दशक की याद

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच के दौरान हमेशा ऐसी जर्सी पहनते रहे हैं जो पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस के बीच खूब हिट रही है। अब जरा याद करते हैं 1992 वनडे वर्ल्ड कप की जर्सी को जिसे उस वक्त खूब पसंद किया गया था और आज भी उस जर्सी को खूब पसंद किया जाता है। दरअसल इस जर्सी का जिक्र इस वजह से किया जा रहा है कि एक बार फिर से भारतीय क्रिकेटर्स वैसी ही जर्सी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में पहनने जा रहे हैं।

टीम इंडिया की जर्सी अब बदली-बदली नजर आएगी और वो 1992 वनडे वर्ल्ड कप जैसी होगी। यानी इस दशक में हमें अपनी जर्सी के जरिए भारतीय खिलाड़ी 90 के दशक की याद दिलाते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इन सारे मैचों में भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आने वाले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया की नई जर्सी पहनकर अपनी एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस के लिए शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा और मुकाबले के लिए तैयार।


विडियों समाचार