IND vs AFG : टीम इंडिया ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल पर छलांग, पाकिस्तान रह गया पीछे

IND vs AFG : टीम इंडिया ने लगाई प्वॉइंट्स टेबल पर छलांग, पाकिस्तान रह गया पीछे

अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में शामिल हो गई है…

नई दिल्ली वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए, जिसकी मदद से उसने वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल पर छलांग लगा दी है. जी हां, भारत अब टॉप-2 में शामिल हो गया है, जबकि पाकिस्तान टीम इंडिया से पीछे रह गया…

टॉप-2 में पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 ने अब रोमांच आने लगा है. बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने अफगानिस्तान के दिए 273 रनों के लक्ष्य को 35 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपने रन रेट को और बेहतर किया है. इस जीत के साथ ही टीम 4 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत से ऊपर नंबर-1 पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसके पास अंक तो 4 हैं, मगर उनका नेट रन रेट भारत से भी अच्छा है.

तीसरे नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

भारत की जीत का असर अंक तालिका पर पाकिस्तान पर पड़ा है. जी हां, पहले पाक दूसरे स्थान पर थी, लेकिन टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर आ पहुंची है. चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने अब तक एक ही मैच खेला है और उसमें एक बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नीदरलैंड और अफगानिस्तान 3 टीमें हैं, जिनकी जीत का खाता खुलना अभी बाकी है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे