सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का बढा कुनबा
- डा0 राजेश शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का माला पहनाकर किया स्वागत
देवबंद [24CN]: समाजवादी पार्टी चिक्तिसा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इसमें नियुक्त किए गए नए पदाधिकारियों का फूल माला व नियुक्ति पत्र दिए।
गुरूवार को स्थानीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डा. राजेश शर्मा व पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फैजी ने प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी में डा. सत्योम राजा को जिला महामंत्री, डा. सेठपाल पंवार जिला सचिव, डा. ताहिर व डा. आकिब जिला उपाध्यक्ष, डा. सेठपाल पंवार, डा. आतिफ व डा. अमन जिला सचिव, डा. निशात देवबंद विधानसभा अध्यक्ष, डा. समीर नानौता नगर अध्यक्ष, डा. कासिम उपाध्यक्ष, डा. उम्मेद कोषाध्यक्ष, डा. नसीम खान नगर उपाध्यक्ष और डा. सिफात को नगर सचिव नियुक्त किया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारीयों को निभाएंगे। कार्यक्रम में डा. राव आमिर, वसीम सिद्दीकी, डा. मुनीर आदि मौजूद रहे।