श्रद्धापूर्वक बनाया गया भगवान परशुराम का अवतरण दिवस

श्रद्धापूर्वक बनाया गया भगवान परशुराम का अवतरण दिवस
  • सहारनपुर में श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में परशुराम जयंती मनाते श्रद्धालु।

सहारनपुर। श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में आज भगवान परशुराम का अवतरण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई और राष्ट्र के मंगलमय होने की कामना की गई किस अवसर पर पांच लोगों ने नेत्रदान की घोषणा भी की।

महानगर के लक्ष्मी नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में मंदिर अधिष्ठाता पंडित अशोक शाडिल्म के सानिध्य में पंडित प्रवीन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी गयी। समारोह। के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल एव महंत कौशलेंद्र दास रामायणी ने भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर कहा कि भगवान परशुराम ने समाज के कल्याण के उत्थान के लिए कार्य किया भगवान परशुराम समाज के मार्गदर्शक है जिन्होंने अपने पराक्रम से समाज को नई दिशा दशा देने का काम किया हमें उनके आदर्शों सिद्धांतों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा भगवान परशुराम से प्रेरणा ले। और समाज में फैली विसंगतियों को दूर करें।

मंदिर अधिष्ठाता पंडित अशोक कुमार शांडिल्य ने कहा कि मंदिर में भगवान परशुराम का अवतरण दिवस का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि भगवान परशुराम के आदर्श सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि भगवान परशुराम के आदर्श विचारों को अपने जीवन में अंगीकार करें।

इस अवसर अखिल भारतीय सौशलिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ पीके शर्मा के नेतृत्व में रोशनी आई बैंक नेत्रदान में श्रवण शर्मा वैभव शर्मा श्रीमती पूनम शर्मा ने अपने नेत्रदान किये। इस अवसर पर देवराज शर्मा, सुरेंद्र बगाती, विनोद स्वामी, सुखपाल सैनी, डॉ. अनिल वर्मा, अधिवक्ता दीपक तिवारी, अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती बीना शर्मा, सुश्री गायत्री शर्मा, वैभव शर्मा, वीरेंद्र तोमर, अनुपम कपिल, सीताराम ऐरन, रणवीर सिंह, राजकुमार, मास्टर बृजेश शर्मा, रमन गुप्ता, श्रीमती पूनम सैनी, श्रीमती, राकेश स्वामी, कुलदीप त्यागी, अनिल अग्रवाल, अरुण शर्मा, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, श्रीमती सविता गुप्ता समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


विडियों समाचार