शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘युवाओं की आवाज’ विचार पोर्टल के अनावरण कार्यक्रम का प्रसारण
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 11-12-2023 दिन सोमवार को विकसित भारत अभियान@2047 कार्यक्रम के अंतर्गत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘युवाओं की आवाज’ विचार पोर्टल के अनावरण का लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टेलीकास्ट का विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, शैक्षिणिक सदस्य व अनेक विभागों के छात्र शामिल रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को सम्बोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि आज विकसित भारत के संकल्पों को लेकर आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस कार्यशाला के माध्यम से देश की युवा शक्ति को दिशा देने हेतु उन सभी लोगो को इस एक मंच पर लाने का कार्य किया गया है। शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्तित्व निर्माण की होती है, और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। वर्तमान में व्यक्ति निर्माण का अभियान बहुत ज्यादा अहम् हो गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस ‘युवाओं की आवाज’ कार्यशाला की सफलता के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाये दी। उन्होंने अनेक देशो के उदाहरण देकर सभी देशवासियों को प्रेरित किया, और बताया कि अब वह समय आ गया है जब हम सबको मिलकर सभी संसाधनों का सही प्रयोग करते हुए देश को विकसित व आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सेमिनार में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए इस व्याख्यान से देश के युवा प्रेरित होकर विकसित देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और एकजुट होकर विकसित देश का लक्ष्य पूरा करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. नवीन कुमार, शोएब हुसैन, नितिन कुमार, अनिल जोशी, अजय शर्मा, संदीप कुमार, रामजानकी यादव, अंजुम आरा, मुकेश गौतम, रवि भटनागर, विनोद राठी, बलराम टाँक, पुष्पेंद्र कुमार, उमंग शर्मा, सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे।