हवन-यज्ञ के साथ किया योगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ

हवन-यज्ञ के साथ किया योगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
  • सहारनपुर के नानौता स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का सम्बोधित करता वक्ता एवं मौजूद छात्राएं।

नानौता। नगर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित अंतर्महाविद्यालय महिला पुरुष योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ यज्ञ हवन और माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित योगा कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रविंद्र कुमार ने सभी मुख्य अथितियों और अन्य महाविद्यालयों से पधारे प्राध्यापकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग आदि काल से ही भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने कहा कि योग का शाब्दिक अर्थ जोडऩा होता है। योग के माध्यम से मन, चेतना और आत्मा को एक साथ लाकर शरीर को संतुलित रखा जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति संजय डबराल ए.बी.एस.ए. सरसावा ने कहा कि योगा से नैतिक जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव के कारण आज की शिक्षा पद्धति में योग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। ए.बी.एस.ए. नागल बिजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल भावना और गरिमा के साथ छात्रों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए।

योगा प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालयों से महिला और पुरुष वर्ग की पांच पांच टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग में एस. वी. एम योगा कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीम ने पहला, गोचर कॉलेज रामपुर मनिहारान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में एस. वी. एम योगा कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन पर आयोजन सचिव डॉ. कुलदीप ने सभी का आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार,  डॉ. इंदु सिंह, डॉ. गरिमा चैधरी, डॉ. राजेश् कुमार, रीना राय आर्या, विकास चंद, ओमपाल, गोविंदा आदि रहे।