राज्यमंत्री व नगर विधायक उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण

- सहारनपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण करते जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डा. अजय कुमार सिंह व जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से जनकनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति निरंतर संवेदनशील है। इसलिए शिक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूलों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। इस सम्बंध में जो भी मानक शेष हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐसे स्कलों की सूची उपलब्ध कराएं जहां पर कार्य किया जाना है। इस काम के लिए हम हमेशा सहयोग देने के साथ-साथ सीएसआर फंड से कार्य कराए जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को हराभरा रखने के उद्देश्य से संकल्प लिया गया है कि प्रत्येक प्राइमरी विद्यालय में औषधीय पेड़-पौधे भी लगाए जाएं ताकि विद्यार्थियों को इनके महत्व के बारे में पता चल सके।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि जिला प्रशासन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के सौंदर्यकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए अपने साधनों से धन उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में आंवला, कटहल आदि फलदार एवं सहजन के पौधे रोपित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।