‘गतिमान उत्तर प्रदेश : योगी सरकार के बेमिसाल आठ साल’ पुस्तक का लोकार्पण, सीएम और पीएम के बांधे गये तारीफों के पुल

‘गतिमान उत्तर प्रदेश : योगी सरकार के बेमिसाल आठ साल’ पुस्तक का लोकार्पण, सीएम और पीएम के बांधे गये तारीफों के पुल

लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि तथा महिला कल्याण, बाल विकास एवं पोषण मंत्री बेबी रानी मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

लखनऊ में ‘गतिमान उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के बेमिसाल 8 साल’ नाम की एक किताब लॉन्च की गई, जिसमें यूपी में योगी आदित्यनाथ के 8 साल के शासन में किए गए कामों को दिखाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज़ादी के बाद भारत के लिए देखे गए विज़न को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।