सिविल कोर्ट बार पुस्तकालय भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण

सिविल कोर्ट बार पुस्तकालय भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण
  • सहारनपुर में एमएलसी को सम्मानित करते अधिवक्ता।

सहारनपुर। सिविल कोर्ट सहारनपुर के बार प्रांगण स्थित पुस्तकालय भवन में आज विधायक निधि योजना के अंतर्गत स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का भव्य लोकार्पण किया गया। इस ऊर्जा संयंत्र की स्थापना माननीय विधायक श्री शाहनवाज खान की ओर से प्रदत्त निधि से की गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना व विधायक शाहनवाज खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एल्डर कमेटी के चेयरमैन  बाबू बिशम्बर सिंह पुण्डीर एडवोकेट द्वारा दोनों अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया। अपने संबोधन में जिला जज  तरुण सक्सेना ने बार संघ के अध्यक्ष, महासचिव व समस्त कार्यकारिणी को इस जनहितकारी योजना के लिए आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता समुदाय न्याय प्रणाली की अहम कड़ी है और वह सदैव वादकारियों के हित में कार्य करता रहेगा। वहीं विधायक  शाहनवाज खान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें यह देखकर प्रसन्नता हुई कि विधायक निधि का उपयोग सही दिशा में किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी अधिवक्ताओं और वादकारियों के हित में ऐसे जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार संघ अध्यक्ष अभय सैनी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव  अजय कौशिक ने किया। इस दौरान अध्यक्ष व महासचिव ने दोनों मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर  राधेश्याम गुप्ता, प्रमोद शर्मा,  महीपाल सिंह, राजेन्द्र चैहान,  राजीव गुप्ता, मुनव्वर आफताब,  नितिन शर्मा,  राहुल त्यागी,  अमरीश पुण्डीर (लाल्ला भाई), निशा शर्मा,  रूद्र प्रताप,  संदीप पुण्डीर,  सौरभ जैन, शाह आलम, फरमान, फैसल अंसारी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *