मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभांरभ

मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभांरभ
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में खिलाडिय़ों से परिचय हासिल करते अतिथि।

सहारनपुर। जेवीजैन कालेज में आज मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेष किया। महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच एसडी कॉलेज कॉमर्स की गोरी गोयल, श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की तनीषा ने फाइनल में प्रवेश किया। आज जेवी जैन कालेज में प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष ने खिलाडियों ने परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा अपने खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप ने कहा कि पहले यह कहा जाता था पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन आज परिभाषा बदल गई है। खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने के लिए देश हमेशा आगे रहता है। आज की तारीख में खिलाडिय़ों के लिए बहुत सारी सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है जिसका खिलाडिय़ों को लाभ उठाना चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वकुल बंसल ने कहा कि हमारे लिए बहुत गौरव की बात है की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक अच्छे वक्ता खिलाडिय़ों के बीच उपस्थित है जिन्होंने खिलाडिय़ों का हमेशा उत्साह वर्धन किया है और उनके मूल मंत्र से खिलाड़ी और उत्साह से खेलेंगे। आयोजन सचिव डॉक्टर हरवीर सिंह चैधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज उद्घाटन अवसर पर तथा प्रतियोगिता के दौरान प्रोफेसर मनु गुप्ता, प्रोफेसर शशि नौटियाल, प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर ब्रह्मपाल सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। टीम मैनेजर के रूप में डॉक्टर अब्दुल अजीज खान, अंकित धामा, डॉ नागेंद्र, डॉ आदित्य कुमार, चैधरी आयुष, सुश्री सोनम राजपूत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने किया।

दूसरे राउंड के मैच में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के निखिल भारद्वाज ने गोचर महाविद्यालय के कृष्ण को 21 13 दून कॉलेज के सारांश ने एसडी कॉलेज के धु्रव चैहान को 21 5 से दून कॉलेज के ही गौरव वाल्मीकि ने एसडी कॉलेज लॉ के संजीव कुमार को 21 16एसडी कॉलेज कॉमर्स के मोहम्मद शाहिद ने एसपीएम कॉलेज योग के असद को 21 18 दून कॉलेज के ही सुजल कंबोज ने  जैन कॉलेज सहारनपुर के शिवांश बंसल को 21 15 एसडी कॉलेज लॉ के दीपांकर ठाकुर ने श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के उज्जवल को 21 15 आईआईएमटी कॉलेज के विकास कुमार ने गोचर महाविद्यालय के विष्णु सैनी को 21 10 से एसडी कॉलेज ला के विद्युत गौर ने एसडी कॉलेज कॉमर्स के यश चैधरी को 21 16 आईआईएमटी कॉलेज के जहांगीर ने दून कॉलेज के अरविंद को 21  12 हारा कर अगले ग्राउंड में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच एसडी कॉलेज कॉमर्स की गोरी गोयल ने दून कॉलेज की जीनत प्रवीण को 21 18से तथा दूसरे सेमी फाइनल मैच में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की तनीषा ने एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रियंका को 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया सभी मैच अभी चल रहे हैं। निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी की भूमिका में मनीष कुमार मैच कंट्रोलर की भूमिका में अंशुल कुमार, अंपायर की भूमिका में रोहित पुंडीर, ज्वेल जॉर्ज व सुनील कुमार उपस्थित रहे।