विधिविधान के साथ किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ

  • सहारनपुर में लाखनौर में कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

नागल। बलियाखेड़ी विकास खंड के गांव लाखनौर में कांवड़ सेवा शिविर का विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर शुभारम्भ किया गया। कांवड़ यात्रा शुरू होते ही ग्रामीणों ने कांवडिय़ों की सेवा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी कड़ी में गांव लाखनौर में आयोजित शिवि कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ नागल थाना प्रभारी प्रवेश कुमार व ग्राम प्रधान सोनी कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने कहा कि कांवडिय़ों की सेवा करना पुण्य कार्य है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकें। इस दौरान एसएसआई ओमेंद्र मलिक, एसआई अशोक मिश्रा, चिराग बैसला, संदीप, संजय सिंह, सुभाष शर्मा, सुनील, जोगेंद्र, जसवीर, टिंकू, नकली सिंह, अंकुर, प्रीतम, रमन आदि मौजूद रहे।