नकुड़ में गोगा महाडी मेले का उद्घाटन, एमएलसी सुरेश कश्यप  ने काटा फीता

नकुड़ में गोगा महाडी मेले का उद्घाटन, एमएलसी सुरेश कश्यप  ने काटा फीता
  • सहारनपुर के नकुड़ में गोगा म्हाड़ी मेले का शुभारम्भ करते एमएलसी सुरेश कश्यप।

नकुड। कस्बे में आयोजित गोगा महाड़ी मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य सुरेश कश्यप ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि हमारे बीच एमएलसी का पहुंचना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि जब भी क्षेत्रवासियों ने किसी भी सुख-दुख में सुरेश कश्यप को आवाज दी, वह बिना किसी भेदभाव के समय पर हमारे बीच उपस्थित होकर सम्मान बढ़ाते रहे हैं।

इस दौरान अपने संबोधन में श्री कश्यप ने कहा कि मेरे या मेरे कार्यों की जरुरत समाज को जब भी पड़े, आप एक बार जरूर आजमाकर देख लें। मैं सर्व समाज को साथ लेकर चलने को अपनी पहली प्राथमिकता मानता हूं। यदि सेवा का अवसर मिला तो रात-दिन क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा। कार्यक्रम में कश्यप समाज के प्रधान सतीश कुमार कश्यप, सविता कश्यप, सोनू कश्यप, रिटायर्ड मेजर नेत्रपाल कश्यप, पूर्व प्रधान मांगेराम कश्यप, देवेंद्र कश्यप, मास्टर जनाधन कश्यप, नाथीराम कश्यप, मास्टर सतीश कश्यप सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia