शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्वच्छता पखवाड़ा विशेष अभियान 3.0′ का शुभारंभ
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-10-2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्देशानुसार ‘स्कूल ऑफ एजुकेशन’ विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह द्वारा 3 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत अनेक गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसमे इस विशेष अभियान का उद्देश्य विश्वविद्यालय की समग्र स्वच्छता में सुधार करना और अध्यनरत छात्रों का स्वच्छता के प्रति अनुभव को बढ़ाना रहेगा।
स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर सभी छात्रों को प्रेरित किया व श्रमदान कर इस कार्य में अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व आयोजकों को अपने शुभकामना संदेश में स्वच्छता पखवाड़ा की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ किया गया कोई भी कार्य देश के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छ रहने से व्यक्ति को आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि वह अपने बारे में अच्छा महसूस करता है और सकारात्मक रूप से खुद को प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के हेड एंड डीन प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के द्वारा देश के हित में कार्य करना एक पवित्र कार्य माना जाता है, जो हमारे जीवन की अनेक राहों को सुदृढ़ बनता है। देश में जन्मे प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति हर संभव प्रयास द्वारा देश के हर कार्य में योगदान देना चाहिए। स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में अनेक जगहों पर साफ सफाई कर की गई, जिसमे स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं ने रूचि दिखाकर प्रतिभाग किया, जिनमे दीपांशी, छवि, उदयवीर, मौ० अकरम, प्रियंका, आयुषी, आरजू, वैशाली, महक, नीशू आदि छात्र रहे।
इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, रामजानकी, बलराम टॉंक, एस्टेट ऑफिसर गौरव मित्तल, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।