शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर “आदर्श स्वास्थ्य कार्ड” का शुभारंभ किया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर “आदर्श स्वास्थ्य कार्ड” का शुभारंभ किया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 8-02-2025 को पूजनीय बाबू विजेन्द्र कुमार जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के मेडिकल कैंपस में “बाबू जी शक्ति स्थल” पर पुष्पांजलि अर्पित कर ‘सर्व समाज सभाके उपरांत शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने “आदर्श स्वास्थ्य कार्ड योजना” का शुभारंभ किया। कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने अपने उध्बोधन में आदर्श स्वास्थ्य कार्ड के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष लगभग 11000 स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जायेंगे, ऐसा लक्ष्य रखा गया है। जिसका लाभ विश्वविद्यालय समुदाय और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक आयु के), शोभित विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं, शोभित विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारी सदस्यों को कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान केंद्र, गंगोह में निःशुल्क ओपीडी परामर्श और रियायती चिकित्सा सेवाओं के रूप में मिलेगा। कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान केंद्र, गंगोह आदर्श स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने आदर्श स्वास्थ्य कार्ड के संदर्भ में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्ड के द्वारा निःशुल्क ओपीडी परामर्श – बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं के लिए कोई परामर्श शुल्क नहीं होगा तथा नैदानिक ​​परीक्षण (प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी, आदि), आयुर्वेदिक उपचार (पंचकर्म, बस्ती, आदि) छोटी और बड़ी प्रक्रियाएँ एवं आईपीडी (इन-पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाओं पर 30% तक की छूट दी जाएगी। यह आदर्श कार्ड एक वर्ष की अवधि के लिए जारी किया जाएगा, जिसको वार्षिक नवीनीकरण कराना आवश्यक है। आदर्श स्वास्थ्य कार्ड हस्तांतरणीय नहीं है और इसका उपयोग केवल पंजीकृत लाभार्थी द्वारा ही किया जा सकता है।

इस अवसर पर कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी एवं संस्था के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह जी द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर के संचालन के लिए सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्साल्य, सहारनपुर से 12 सदस्यीय टीम की अध्यक्षता में डॉ. सुधीर गुप्ता, अपने अनुभवी दल के साथ उपस्थित रहे। इस वर्ष रक्तदान शिविर में लगभग 170 लोगों ने रक्तदान कर समाज के हित के लिए नेक कार्य किया, जिनमे प्रथम डोनर कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी रहे। इस अवसर पर 90 शुगर चेकअप तथा 120 से अधिक मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस द्वारा एक स्ट्रेस मैनेजमेंट कैंप का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन आए हुए गणमान्यों का जलपान एवं प्रसाद वितरण के उपरांत हुआ। सर्व-धर्म सभा में सभी धर्मों के प्रतिनिधि आये, जिन्होंने अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार अपने विचार प्रस्तुत किए और उन्होंने कहा कि बाबूजी हमेशा किसी न किसी रूप में हम सब के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगें, जिनमे मौलवी आजम नदवी गंगोह, श्री हरजीत सिंह, शाह हकीम अबसार हुसैन, ए.के. बिनोय, डॉ. एस के पांडेय, सुमिका जैन आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने बाबू जी को नमन कर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी एवं सभी का धन्यवाद व् आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के डीन, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, लेखा-अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्रिकेट व खो-खो का एक फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया गया।


विडियों समाचार