विधिविधान से किया रेलवे स्टेशन पर भोजनालय का शुभारम्भ

विधिविधान से किया रेलवे स्टेशन पर भोजनालय का शुभारम्भ
  • सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर भोजनालय का शुभारम्भ करते अतिथिगण।

सहारनपुर। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आज आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भोजनालय का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया गया जिसमें सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़ा गया और रिबन को खोलकर शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी कैंटीन की विशेषताएं बताते हुए कहा कि भविष्य में लोगों को पौष्टिक भोजन, चाय के अलावा अन्य खाद्य सामग्री मिलेगी और यहां पर लोगों के बैठने का विशेष प्रबंध भी किया गया है जिसका शुभारंभ सनराइज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन द्वारा जल्द ही स्टेशन परिसर में आने वाली रेलगाड़ी के जनरल कोच पर पानी खाना व चाय उपलब्ध कराई जाएगी जो अच्छी क्वालिटी की होगी। इससे पूर्व कैंटीन संचालक ने स्टेशन अधीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारी व कैंटीन स्टाफ मौजूद रहा।


विडियों समाचार