सहारनपुर: कांवड यात्रा के दृष्टिगत 18 से 23 जुलाई तक सभी विद्यालयों में अवकाश

सहारनपुर: कांवड यात्रा के दृष्टिगत 18 से 23 जुलाई तक सभी विद्यालयों में अवकाश
  • जिलाधिकारी ने आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में सभी स्कूलों 18 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में कांवड यात्रा की बढती भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा शिवभक्तों एवं स्कूली बच्चों की सुविधाओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में 18 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।

श्री मनीष बंसल ने संबंधित सभी को दिये गये आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।