यूपी BJP में ये तीन गुट? सीएम योगी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा

यूपी BJP में ये तीन गुट? सीएम योगी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई को लेकर बड़ा दावा किया है. लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बीजेपी के तीन गुट हैं. इस दौरान उनका इशारा, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर था.

कन्नौज सांसद ने कहा कि अखिलेश ने कहा कि बीजेपी में तीन गुट हो गए हैं. बीजेपी में तीन गुट हैं. एक पहला खुद मुख्तार हैं. एक दिल्ली वाले के उम्मीदवार हैं. और एक संगीत साथी के कैंडिडेट है. जो दिल्ली वाले कैंडिडेट हैं जो हाथा नहीं भाता के भी शिकार हैं.

वृंदावन कॉरिडोर पर भी बोले अखिलेश यादव

इसके अलावा अखिलेश ने वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये रास्ता नहीं आस्था है हमारी, जो गलियां हैं वो हमारी आस्था की हैं. कुछ गलियों में राधा कृष्ण के सैकड़ों गीत बने होंगे, यह जब बिगाड़ देंगे तो वो गीत कहां गूंजेंगे. यह भारतीय जनता पार्टी कॉरिडोर बनाती है उसक लक्ष्य कुछ और होता है, दिखाते कुछ और हैं. आज ही हम अगर वृंदावन जाए तो कूड़े के बड़ बड़े टीले लगे हैं.

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ये जो कॉरिडोर बनते हैं ये भारतीय जनता पार्टी कॉरिडोर बनाती है लेकिन उसके कॉरिडोर बनाने का एक तरीका है जिससे लाभ उठा लें. अपने लोगों को लाभ पहुंचा लें. जो कॉरिडोर बनाते हैं उनका लक्ष्य कुछ और होता है. दिखाते कुछ और हैं. लक्ष्य कुछ और होता है

अखिलेश ने कहा कि मुझे याद है कि समाजवादी सरकार में गोवर्धन में परिक्रमा को लेकर के बहुत अच्छा डिजाइन बनाया गया था. पूरी प्लानिंग हुई थी और जिस सुंदरता के साथ जिस अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बनाना चाहिए था शायद अधिकारियों ने उतनी दिलचस्पी नहीं ली. हालांकि बना लेकिन जिन पैरामीटर में
मैं बनाना चाहता था उस पैरामीटर में वो अधिकारी नहीं बना पाए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *