उदयपुर में बदमाशों ने थाईलैंड की युवती को मारी गोली, पुलिस से पूछताछ में नहीं कर रही सहयोग
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर में शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने थाईलैंड की एक युवती को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 वर्षीय युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सुबह जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक विदेशी लड़की को अस्पताल लाया गया है जिसे गोली लगी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि थाईलैंड की नागरिक थैंक चानोक माली कॉलोनी स्थित एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरी हुई थी।
‘3-4 लोग कार से लेकर आए थे’
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि रात करीब 1-2 बजे वह कुछ दोस्तों से मिलने के बहाने होटल से अकेली बाहर निकली। सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि 3-4 लोग उसे कार में लेकर आए और घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में छोड़कर चले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह एक मेडिकल-लीगल केस था, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद महिला को वहां से महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया और अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि गोली अभी भी महिला के शरीर में फंसी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है।
‘पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही’
गोयल ने बताया कि जब महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, तब उसके साथ 3-4 लोग थे जो गाड़ी में सवार होकर आए थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा, ‘इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह इतनी रात को किसके साथ बाहर गई थी और इसके लिए CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वह पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रही है, लेकिन हम उसके फोन से और उसके दोस्त से पूछताछ करके मामले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’