तीन माह में शख्स ने बनवाए दो पासपोर्ट… कई बार पाकिस्तान घूमा, 10 साल बाद मेरठ से गिरफ्तार
तीन माह में अलग-अलग नाम से दो पासपोर्ट बनवाने के आरोपी को मेरठ पुलिस ने 10 साल बाद देहली गेट से गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी पाकिस्तान की कई बार यात्रा कर चुका है। पुलिस ने दोनों पासपोर्ट बरामद कर लिए है। इस पूरे प्रकरण में पासपोर्ट के आवेदन से लेकर सत्यापन और पासपोर्ट जारी होने की व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं।
पुलिस के अनुसार कुछ माह पूर्व सूचना मिली थी कि देहलीगेट क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने दो पासपोर्ट बनवा रखे हैं और वह अक्सर पाकिस्तान की यात्रा करता है। इसकी जांच थाना देहली गेट पुलिस के साथ ही एलआईयू भी कर रही थी।
जांच में पुष्टि होने के बाद एलआईयू ने अफसरों को रिपोर्ट सौंप दी। सोमवार को इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों पासपोर्ट बरामद कर लिए। उससे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में रहीसुद्दीन ने बताया कि उसने साल 2009 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। करीब दो माह बाद उसे जानकारी मिली कि उसका आवेदन रद्द कर दिया गया है। उसने इसके बाद दूसरे नाम और पते से आवेदन कर दिया।
करीब तीन माह बाद उसे पासपोर्ट प्राप्त हो गया और वह पाकिस्तान जाने लगा। कुछ ही दिन बीते थे कि उसे पूर्व में किए आवेदन का पासपोर्ट भी मिल गया।
अभी कुछ कहना जल्दबाजी
आरोपी रहीसुद्दीन को गिरफ्तार कर दोनों पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं। अन्य विभागों से भी अगर किसी की संलिप्तता सामने आती है तो कार्रवाई होगी। गंभीरता से जांच चल रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। -दिनेश शुक्ला, सीओ कोतवाली