मंदिर तोडफेाड मामले में गामीणो ने सीओ से मिलकर जताया आक्रेाश

मंदिर तोडफेाड मामले में गामीणो ने सीओ से मिलकर जताया आक्रेाश
फोटो कोतवाली मे सीओ से बात करते हिंदु संगठनो के नेता व ग्रामीण

नकुड 4 अक्टुबर इंद्रेश। छाप्पर व कुराली ग्रावो के शिवमंदिर मे तोडफोड मामले में ग्रामीण गुस्से मे है। हिंदू संगठनो व ग्रामीणो ने शनिवार को सीओ से मिलकर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। साथ ही दैदपुरा मे रोहित प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को मंदिर प्रकरण को दबाने की साजिश बताया।

शनिवार को विश्वहिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, महामंत्री आकाश चैधरी, भाजपा नेत्री कोमल चौधरी , प्रधान विकास चैधरी, प्रमोद चैधरी, संुशील छाप्पर आदि एकत्रित होकर कोतवाली मे सीओ अशोक सिसौदिया से मिले। तथा मंदिर प्रकरण मंदिर मे तोड फोड के मामले मे नाबालिगो के साथ रहे अन्य व्यक्तियो की गिरफतारी की मांग की। उन्होंने रोहित प्रधान के खिलाफ महिला सांसद को गाली देने के मामले मे खिलाफ रिर्पोट दर्ज करने को मंदिर तोडफोड मामले को दबाने का आरोप लगाया।

विश्वंिहदु परिषद के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने कहा कि पुलिस ने मंदिर  मे तोड फोड मामले को कमतर करने के लिये ही गाली प्रकरण को हवा दी है। पंरतु पुलिस को आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी। सीओ अशोक चौधरी ने आश्वासन दिया कि मंदिर मे तेाडफोड करने वालो को बख्शा नंही जायेगा। पुलिस को काम करने के लिये कछ समय चाहिए।

विधायक नाहिद हसन के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करने की मांग

भाजपा नेत्री कोमल चैधरी ने कहा कि गाली मामले मे रोहित प्रधान के माफी मांगने के बाद भी एफआईआर दर्ज कर दी गयी। रात मे उसे गिरफतार करने के लिये पुलिस ने दबिश भी दी। परंतु सोशल मिडिया पर खुलेआम रोहित प्रधान को मां बहन की गाली देने वाले विधायक नाहिद हसन व अन्यों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नंही की है। इस पर सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। साथ ही रोहित को गालियों देने वाले व पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी पर आक्षेप लगाने वालों के खिलाफ भी लिखित तहरीर कोतवाली मे दी। रोहित को मां बहन की गालियां देने वालो के खिलाफ भी कोतवाली मे रिर्पोट दर्ज कराने व उन्हे गिरफतार कराने की मांग की।

रोहित को पुलिस ने किया गिरफतार

बताया जाता है कि सांसद इकरा हसन को कथित रूप से गाली देने के आरेापी रोहित प्रधान को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे एसडीएम कोर्ट मे पेश किया। जंहा रोहित के अधिवक्ता ने जमानत के लिये प्रार्थनापत्र पेश किया है।