सिक्ख सम्मेलन मे सिक्ख समाज को एकजुट व मजबूत करने पर दिया जोर

सिक्ख सम्मेलन मे सिक्ख समाज को एकजुट व मजबूत करने पर दिया जोर
नकुड मे आयोजित सिक्ख सम्मेलन मे उपस्थित सिक्ख समाज के लोग
  • नकुड मे आयोजित सिक्ख सम्मेलन मे उपस्थित सिक्ख समाज के लोग

नकुड 28 सितबंर इंद्रेश। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर आयोजित सिक्ख सम्मेलन में समाज को मजबूत व एकजुट करने पर जोर दिया गया। वक्ताओ ने नशा व अशिक्षा जैसी सामाजिक बुराईयो से बचने का आग्रह भी किया ।

यंहा टाबर रोड पर कर्ण पेलेस मे आयोजित सिक्ख समेल्लन में सरदार नवनीत सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह व जसपाल बत्रा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट करके ही अपनी राजनीतिक व सामाजिक लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सकता है। सरदार भगतसिंह ने क्रांति के द्वारा देश की आजादी के लिये काम किया। जरूरत इस बात की है कि समाज के बिखराव को रोका जाये। बच्चों को आगे बढाने के लिये उनकी शिक्षा पर ध्यान दिया जाये। साथ ही नशाखोरी जैसी बुराईयो से बचने के लिये सामाजिक स्तर पर पुरजोर प्रयास किये जाये।

वक्ताओ ने कहा कि सिक्खी का इतिहास त्याग व बलिदान का इतिहास रहा है। भगतसिंह जैसे किरदार की आज भी उतनी ही जरूरत है। जिसने अंगे्रजो की परवाह न करके अपने देश व कौम के लिये बलिदान दे दिया । इससे पूर्व सम्मेलन में सरदार भगतसिंह , सुखदेव के चित्रो पर माल्यापर्ण किया गया। साथ ही समाज के अग्रणी व्यक्तियो को सरोपा भेंटकर उन्हे सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि सम्मेलन के लिये सिक्ख संगठन विगत एक माह से समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे। पिछले माह टाबर के टिब्बी साहब गुरूद्वारे मे सिक्ख समाज के अग्रणी व्यक्तियों की बैठक में भगतसिहं की जयंती पर नकुड में सिक्ख सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया ग या था।

नकुड मे आयोजित सिक्ख सम्मेलन मे उपस्थित सिक्ख समाज के लोग

कार्यक्रम में सरदार दलजीत सिंह कोच्चर, अंसदीपसिंह, जोगेंद्रसिंह, सरदार हरेदेव सिंह, नवप्रीतसिंह, गुरप्रीतसिंह , जगदीप सिंह, जगजीतसिंह जंगी, राजूप्रधान, सरदार भूपेंद्रसिंह, सरदार पूरणंिसंह, सरदार भूपेंद्रसिंह, रवीश सिंह, सरदार अमरदीपसिंह, सरदार नवनीतसिह, कवंलजीतसिंह, गुरप्रीतसिंह बग्गा,जगतारसिंह, सरदार लाडीसिंह, इंद्रसिंह, सुरतसिंह, गोरखासिंह, आदि उपस्थित रहे।