शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा 25 सितम्बर 2025 से प्रारंभ कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम की श्रृंखला में 6 नवंबर 2025 को “महिला आत्मनिर्भरता और सरकारी योजना” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन कराया गया। जिसमे विश्वविद्यालय की लगभग 90 छात्राओं एवं 15 महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इसी श्रृंखला में दिनांक 3 व 4 नवम्बर को विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे “गुड टच एंड बेड टच” विषय पर एक डाक्यूमेंट्री कार्यक्रम एवं महिला उत्पीड़न और रोकथाम पर एक संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमे डॉ. शिवानी एवं डॉ. करुणा द्वारा समझाया गया कि किस प्रकार अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी अनुचित व्यवहार की स्थिति में बिना झिझक अपने अभिभावकों या शिक्षकों को बताएं। संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा के उपाय की जानकारी दी गई। वही आज 6 नवंबर 2025 को “महिला आत्मनिर्भरता और सरकारी योजना” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. गरिमा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। व्याख्यान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वरोजगार योजना, महिला उद्यमिता मिशन, और स्वयं सहायता समूह जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम श्रृंखला की सराहना करते हुए कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महिलाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभाने की प्रेरणा भी देते हैं। आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुँचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि वे इनका लाभ लेकर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गरिमा वर्मा और सरिता शर्मा द्वारा किया गया तथा यह कार्यक्रम प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल (कार्यक्रम नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सरिता शर्मा, रितु शर्मा, अनम, सुमिका जैन, स्वाति राजौरा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply