जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की खनन पट्टे में काम दिलाने की मांग

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की खनन पट्टे में काम दिलाने की मांग
  • सहारनपुर के बेहट में जनसुनवाई में भाग लेते एडीएमएफ रजनीश कुमार मिश्र

बेहट। अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में असलमपुर बरथा खंड 1 में स्वीकृत खनन पट्टे की ईसी निर्गत किये जाने को लेकर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों से आपत्ति व सुझाव लिए गए। इस दौरान ग्रामीणों ने खनन पट्टे के काम में उन्हे रोजगार दिए जाने की भी मांग की गई।

मंगलवार को गांव असलमपर बरथा में यमुना नदी से 36.60 हेक्टेयर में बजरी, बोल्डर मिश्रित (आर.बी.एम) के खनन हेतु परियोजना प्रस्तावक मैसर्स सहारनपुर माइंस को आवंटित किए गए पट्टे की ईसी निर्गत किए जाने को लेकर बेहट तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों ने स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने, क्षेत्रीय लोगो के ट्रैक्टर ट्रॉली खनन कार्य में लगाए जाने और खनन मार्ग पर पानी के छिड़काव किए जाने की मांग।

इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी योगेंद्र कुमार, एसडीएम मानवेंद्र सिंह, खनन अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सहारनपुर स्टोन क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप राणा, असलमपुर बरथा के ग्राम प्रधान चौधरी राम कुमार, दीपक चौधरी, आकाश चौधरी, लेखराज राणा, शिवराज एडवोकेट, मनदीप सिंह, नीरज वालिया, आशु सैनी  गोबिंद मिंटू कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार