जमीन बेचने के नाम पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से डेढ़ करोड़ की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने प्रॉपर्टी के नाम पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से 1 करोड़ 45 लाख रूपये लिए थे, लेकिन जालसाजों ने जिलाध्यक्ष को न तो जमीन दी और ना ही उसके पैसे लौटाए। आरोप है कि बार-बार कहने पर भी आरोपी न तो बैनामा करने को तैयार है, और न ही उनके पैसे वापस कर रहा है जिसके चलते सीजीएम-1 कोर्ट ने मामले में केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि थाना फतेहपुर इलाके के गांव बेहड़ा कलां निवासी संदीप राणा कांग्रेस पार्टी में सहारनपुर के जिलाध्यक्ष हैं। संदीप राणा अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन खरीदने और कॉलोनी काटने का काम करते हैं। संदीप राणा ने बताया कि 2021 में आरोपी नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और श्यामलाल शर्मा सगे भाइयों ने लखनौती कलां में 15 बीघा जमीन का सौदा किया था। 28 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सौदा तय हुआ था। 17 सितंबर 2021 को दोनों पक्षों के बीच 18 महीने का एग्रीमेंट हुआ था। पीडि़त संदीप राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर डील के तहत अलग-अलग तारीखों में 1.04 करोड़ रुपये दिए थे जिसकी रसीदें भी ली गईं। कुछ हिस्से पर कब्जा मिलने के बाद पीडि़तों ने प्लाटिंग शुरू कर दी और करीब 40 लाख रुपये सडक़ निर्माण पर खर्च कर दिए। आरोप है कि जब बैनामा कराने का समय आया तो आरोपी टालमटोल करने लगे। वे कहते रहे कि वे प्रॉपर्टी खरीदने वालों के नाम खुद बैनामा कर देंगे। लेकिन जब पीडि़तों ने बार-बार अनुरोध किया तो 11 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने बैनामा करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब जमीन की कीमत बढ़ गई है, इसलिए नया सौदा तय किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष संदीप राणा के मुताबिक पता चला कि जिस जमीन का सौदा हुआ था, उस पर विवाद चल रहा है। खसरा नंबर 54 की जमीन मौके पर मौजूद नहीं है और इसका कुछ हिस्सा खसरा नंबर 51 में आता है, जो पहले से ही कानूनी विवादों में उलझा हुआ है। आरोप है कि जब पीडि़त ने आरोपियों से बैनामा करने या पैसे वापस करने की बात कही तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त संदीप राणा और उसके साथियों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली देहात थाने में की। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर मामला निपटाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने न तो बैनामा किया और न ही 1.45 करोड़ रुपये वापस करने को तैयार हुए।

संदीप राणा का आरोप है कि उन्होंने एसएसपी को भी पत्र दिया, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि संदीप राणा और शर्मा भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और श्यामलाल शर्मा सगे भाइयों ने पैसे लेकर जमीन देने मना कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर थाना फतेहपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी..


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *