श्रावण मास में शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा ही व्यापारियों का है सबसे बड़ा पर्व: शीतल टण्डन

शिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर है

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के अध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा ही उद्योग व पूरे व्यापार जगत के लिए सबसे बड़ा पर्व है। श्री टंडन रेलवे रोड स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 10 जुलाई से गुरू पूर्णिमा के पश्चात नगर में विभिन्न कांवड शिविरों में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण के दौरान कहा कि पिछले 10 दिन से श्रावण मास में जनपद में निकलने वाले शिव कांवड यात्रियों की सेवा और उनके रात्रि प्रवास के लिए पूरे जनपद में जिस प्रकार विभिन्न संगठनों के माध्यम से व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा भोजन, रात्रि विश्राम व चिकित्सा  शिविर व कांवडियों की हर प्रकार की सेवा व सुविधा के लिए शिविर लगाये गये हैं। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न कांवड शिविरों में लगातार शिव भक्त कांवडियों की सेवा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांवड यात्री जिस प्रकार गंगा जल व हाथ में तिरंगा व आपरेशन सिंदूर की झांकी लेकर चल रहे हैं यह भक्ति व देशभक्ति अभूतपूर्व संगम है। व्यापारी वर्ग अपनी दुकान पर बैठकर कारोबार करने वाली गद्दी को शिव की गद्दी मानता है। यह सेवा धर्म, संस्कृति के प्रति हम सबकी निष्ठा है। जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने पूरे कांवड मार्ग व यातायात व्यवस्था को बड़े ही सूझबूझ ढंग से चलाया उससे दूर-दूर से आये कांवडिये हरिद्वार से गंगा जल भर अपने गन्तव्य को जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल रही है और 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन शिवालयों में हम सब शिवजी को जल अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

श्री टण्डन ने कहा कि विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व उद्यमी संगठनों के माध्यम से पूरे जनपद में 200 से भी अधिक कांवड शिविर लगे हुए हैं, जिसमें लाखों कांवडियों की श्रद्धापूर्वक सेवा की जा रही है। यह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। विभिन्न कांवड शिविरों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, मेजर एस.के.सूरी, पवन गोयल, दिनेश सेठी, राजीव अग्रवाल, संजय कर्णवाल, ललित पोपली, संजय फुटेला, रम्मी धवन, पवन गोयल, पंकज गर्ग, ऋषि टण्डन, राजकुमार अरोडा, अंकुश जुनेजा, राजीव चानना, संजय अरोडा, पवन गुप्ता, विनय जिन्दल, अशोक मलिक, प्रीतम कपूर, मुरली खन्ना, अभिषेक भाटिया,संजीव सचदेवा, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, ईश कपूर, गौरव चोपडा, दीपेश गर्ग, पुलकित मोंगा, गगन अरोड़ा, राहुल गांधी, तरूण शर्मा, हितेश गर्ग आदि बहुत बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि लगातार सेवा कर रहे हैं।