रमजान के पाक महिने मे रोजेदारो ने जूमे की नमाज अता की

- जूमे पर नमाज की अता करते अकीकदकार
नकुड 15 मार्च इंद्रेश। रमजान के पाक महिने के पहले जूमे के मौके पर अकीकदकारो ने जूमे की नमाज अता की। रोजेदारो ने अल्लाह के बारगाहो में अपने गुनाहो की तौबा करके कौम की सलामती की दुआएंे मांगी।
रमजान के पहले जूमे के मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुनव्वर हुसैन ने नमाज अता कराई। नमाज के बाद रोजेदारो ने हाथ उठाकर अपने गुनाहो की तौबा की । साथ ही कौम की सलामती के लिये दुआऐ मांगी। नगर की मस्जिद हमजा में हाफिज सुहेल ने जूमे की नमाज अता करायी। जबकि लक्कड वाली मेस्जिद मे हाफिज सुहेल व पठानो वाली मस्जिद में मुफती जुनैद ने नमाज अता करायी।
रमजान के पहले जूमे के मौके पर नमाज के मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मे रहा। नगर पालिका प्रशासन ने मस्जिदो के आसपास सफाई करायी । साथ ही चूना डालकर रोजेदार नमाजियो का ऐहतराम किया ।