शोध के क्षेत्र में डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, रॉयल सोसायटी ऑफ लन्दन से फैलो की उपाधि से सम्मानित
गंगोह। सहारनपुर दिनांक 19-12-2025 को डीन रिसर्च शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह एवं स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता को शोध के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए रॉयल सोसायटी ऑफ लन्दन ने फैलो की उपाधि प्रदान की। यह फैलो की उपाधि प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता को रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन (The Royal Society of London for Improving Natural Knowledge) द्वारा प्रदान की गई है जो दुनिया की सबसे पुरानी राष्ट्रीय वैज्ञानिक अकादमी है, जिसकी स्थापना 1660 में हुई थी, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक ज्ञान को बढ़ाना है; यह विज्ञान को बढ़ावा देती है, वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करती है, और दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को फेलो (सदस्य) के रूप में चुनती है, जिनमें आइजैक न्यूटन और रॉबर्ट हुक जैसे महान नाम शामिल थे, और यह आज भी विज्ञान पर सलाह और अनुदान प्रदान करती है।
इस उपाधि की प्राप्ति पर डीन रिसर्च प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने सर्वप्रथम रॉयल सोसायटी ऑफ लन्दन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक उपलब्धि जीवन में नए काम के लिए प्रेरणा देती है, जो भविष्य के बड़े लक्ष्यों और योगदान के लिए रास्ता खोलती है, और यह सम्मान उस नई प्रेरणा का स्रोत है, जिससे समाजोपयोगी शोध हेतु नई दिशाओं का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता की उल्लेखनीय उपलब्धि पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सर्वप्रथम उनको बधाई दी और कहा कि आपने शोभित विश्वविद्यालय का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह पहला अवसर नहीं है जब आपकी उपलब्धि पर शोभित विश्वविद्यालय ने गर्व की अनुभूति की हो अपितु पूर्व में भी आप ऐसे अवसर प्रदान कर चुके हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल आपकी कड़ी मेहनत, वैज्ञानिक सोच और अकादमिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह हमारे विश्वविद्यालय/संस्थान तथा समूचे देश के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है। आपका कार्य भावी शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा और वैश्विक शोध समुदाय में भारत की सशक्त उपस्थिति को और सुदृढ़ करेगा।
