मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों घायलावस्था में पकड़े, सिपाही भी घायल

मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों घायलावस्था में पकड़े, सिपाही भी घायल
  • सहारनपुर में घायल बदमाश से पूछताछ करती पुलिस।

सहारनपुर [24CN]। जनपद के कई थानों की पुलिस टीम व एसओजी शामली की टीम ने थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत गांव सबदलपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मुठभेड़ में गोली लगने से उपनिरीक्षक भी घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी शामली को सूचना मिली थी कि थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत गांव सबदलपुर के जंगल में कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर एसओजी शामली की टीम ने थाना कुतुबशेर पुलिस को साथ लेकर बताए गए स्थान की घेराबंदी की। सूचना मिलने पर थाना गागलहेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

इस दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए बदमाशों में शुभम निवासी इस्माइलपुर थाना कुतुबशेर व विनीश निवासी खैरसाल थाना गंगोह शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश शुभम व विनीश घायल हो गए। इस दौरान थाना कुतुबशेर में तैनात कांस्टेबल अभिषेक भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो दिन पूर्व थाना कुतुबशेर व थाना गागलहेड़ी क्षेत्र से लूटी गई बाइकें व अन्य सामान बरामद कर लिया।

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा दबोचे गए बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई थी।