पुलिस से हुई बदमाशो की मुठभेड मे एक बदमाश घायल, लूट के पाच हजार नकद व तमंचा बरामद

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस व बदमार्शो के बीच हुई मुठभेड मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने चिकित्सा के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया है।घायल बदमाश पर विभिन्न थानो मे दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि गैस ऐजेंसी पर हुई लूट में शामिल था।
शनिवार को सुबह कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ , एसएसआई राजकुमार , कांस्टेबल सन्नी राणा, नीजर , व विपिन टाबर चैराहे पर बाईक चैकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की बाईक पर दो युवक आते हुए दिखायी दिये तो पुलिस ने उन्हे रोका। पुलिस का दावा है कि जैसे ही े बाईक सवार युवको को रोका तो उन्होने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे शाहजंहापुर रोड से रसूलपुर जाने वाले रास्ते पर मुड गये। चकरोड गिली होने के चलते बदमाशो की बाईक चकरोड पर स्लीप हो गयी। जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर मे लग गयी। घायल बदमाश को पुलिस ने पकड लिया। जबकि एक बदमाश मौके से गन्ने के खेतो मे गायब हो गया। जो काफी देर तक तलाशी के बाद भी नंही मिला।
कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि मौके पर थाना सरसावा के इंस्पेक्टर सूबेसिंह भी दल बल के साथ पंहुच गये थे। पकडे गये बदमाश के कब्जे से पुलिस को पांच हजार रूपये नकद, एक खाली खोखा , 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व बाईक बरामद हुई है। पुलिस का दावा हे कि घायल बदमाश की पहचान साल्हापुर निवासी दीपक पुत्र शेरसिंह के रूप मे हुई है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दीपक नकुड कोतवाली का हिस्टरी शीटर बदमाश है जिस पर वि िभन्न थानो मे दो दर्जन से अधिक अपराधिक केस दर्ज है। पुलिस का दावा है कि नकुड में नयागावं रोड पर दो सप्ताह पूर्व शकुंबरी विहार कालोनी मे गैस ऐजेंसी हुई लूट मे दीपक एक अन्य बदमाश के साथ शामिल था।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया है। गैस ऐजंेसी पर हुई लूट के खुलासे से नगर वासियो ने राहत की सांस ली है।