ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, पांच विकास खंडों में हासिल की जीत

ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, पांच विकास खंडों में हासिल की जीत
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान विकास खंड में मतदान का जायजा लेने जाते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह।

सहारनपुर [24CN]। जनपद में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपना परचम लहराने में कामयाब रहे। जबकि एक सीट पर बसपा समर्थित प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कराई।

गौरतलब है कि जनपद में ब्लाक प्रमुख की 11 सीटों के चुनाव में विगत 8 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल कराए गए थे जिनमें बलियाखेड़ी ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी सोनिया देवी का एकमात्र नामांकन दाखिल होने के चलते निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। जबकि नानौता विकास खंड में चांदनी राणा के प्रति ऋषिपाल राणा के नामांकन वापस लेने के कारण निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी गई थी। इसी तरह की गंगोह में भाजपा की मुन्नी देवी, मुजफ्फराबाद में भाजपा की राखी पुंडीर तथा पुवांरका विकास खंड में बसपा के मेहरबान मुखिया निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने में कामयाब रहे थे।

आज जनपद में ब्लाक प्रमुख पद की छह सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद मतदान कराया गया तथा मतदान के बाद हुई मतगणना में परिणाम घोषित किए गए जिनमें रामपुर मनिहारान विकास खंड में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती गीता रानी ने 38 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय किरणपाल सिंह को 7 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।किरणपाल सिंह को 31 मतों से ही संतोष करना पड़ा। सरसावा विकास खंड में बसपा प्रत्याशी ताहिर हसन ने 70 मत हासिल कर ब्लाक प्रमुख पद पर कब्जा जमा लिया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वाी शिराज कैसर को 49 मत मिले।

नकुड़ विकास खंड में भाजपा समर्थित सुभाष चौधरी ने 75 मत हासिल कर सपा प्रत्याशी मनोज राठी को 47 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। सपा प्रत्याशी मनोज को मात्र 28 मत मिले। ंसाढौली कदीम विकास खंड में भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार ने 73 मत हासिल कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी सुमन देवी को 7 मतों के अंतर से हराकर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। सुमन देवी को 46 तथा निर्दलीय विश्वास चौधरी को 0 मत मिले। जबकि दो मतदाताओं ने अपना मत नहीं डाला तथा एक मत निरस्त हुआ।नागल विकास ख्ंाड में भाजपा प्रत्याशी संजना चौधरी ने 83 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्य चौधरी को 60 मतों के अंतर से हरा दिया। लक्ष्य चौधरी को मात्र 23 वोट मिले। मतगणना के बाद ब्लाक प्रमुख विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने माल्यार्पण कर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने अपनी जीत का श्रेय केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनहितैषी नीतियों को दिया तथा कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास कराने के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना रहेगा। जनपद में आज सभी छह विकास खंडों में सम्पन्न हुए ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद कई विकास खंडों में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साढौली कदीम विकास खंड निर्दलीय प्रत्याशी सुमन देवी के पति गुरदयाली सिंह ने चुनाव अधिकारी पर सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बीडीसी सदस्यों को हेल्पर की सहायता दी गई है जबकि वे पढ़े-लिखे व स्वस्थ हैं।


विडियों समाचार