अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सम्मेलन में गूंजा ग्राम प्रधानों के अधिकारों का मामला

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सम्मेलन में गूंजा ग्राम प्रधानों के अधिकारों का मामला
  • सहारनपुर में अखिल भारत पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते ग्राम प्रधान।

सहारनपुर। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलास्तरीय सम्मेलन में ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जताया गया तथा सर्वसम्मति से ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई।

स्थानीय दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादोन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ग्राम प्रधानों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है जिस कारण ग्राम प्रधानों को अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में जनहित के कार्यों को कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त से चार प्रतिशत धनराशि गौशालाओं को जा रही है। उन्होंने गौशालाओं को जा रही धनराशि पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही 15वें वित्त आयोग में की गई कटौती को वापस दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने 15 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत व 15 प्रतिशत जिला पंचायत को दी गई धनराशि वापस दिलाने, पंचायत सहायक/शौचालय केयर टेकर को दिए जाने वाले मानदेय को अलग से देने तथा मनरेगा योजना से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वायदा कि मनरेगा का भुगतान ग्राम प्रधान के माध्यम से डोंगल द्वारा किय जाएगा, उसे भी पूरा कराए जाने की मांग की।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष अनुज मदनूकी ने कहा कि ब्लाक मुजफ्फराबाद में कम्प्यूटर ऑपरेटर नहीं है तत्काल कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति की जाए। राशन डीलर को खाद्यान्न वितरण के उठान के समय प्रधान की अनुमति अनिवार्य किए जाने की मांग की ताकि राशन वितरण में होने वाली धांधली पर रोक लगाई जा सके।

उन्होंने कहा कि परिषद किसी भी सूरत में ग्राम प्रधानों का उत्पीडऩ व शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा तथा मजबूती के साथ ग्राम प्रधानों के मान-सम्मान की लड़ाई लडऩे का काम किया जाएगा। इस दौरान विकास प्रधान, अमित प्रधान खानपुर, जहांगीर प्रधान, मुनीष प्रधान, रोबिन प्रधान, विशाल प्रधान, शिवकुमार प्रधान, सैंटी प्रधान, जनक प्रधान नल्हेड़ा गुर्जर, सारिक प्रधान, खलील प्रधान, तरसपाल प्रधान, नकुल, राकेश, देवेंद्र राणा, चंद्रवीर प्रधान, कुंवरपाल प्रधान सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।