दहेज हत्या के मामले मे पुलिस ने मृतका के पति सहित तीन को जेल भेजा

पुलिस हिरासत मे मृतका का पति , सास व ससुर

नकुड 18 नवबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या मामले मे आरोपी मृतका के पति सहित तीन को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इस मामले मे मृतका के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा परिक्षण की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की हैं।

कोतवाल संतोष त्यागी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नातौता थानाक्षेत्र के ग्राम बुंदुगढ निवासी मांगेराम पुत्र मामंचद ने कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कर बताया था कि उसकी पुत्री रूपा की शादी क्षेत्र के टाबर निवासी ऋषिपाल के पुत्र आनदं के साथ हुई थी। रूपा का पंति आंनंद , ससुर ऋषिपाल व सास मंतलेश उसे कम दहेज लाने के ताने देकर उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने रूपा को जहर देकर उसकी हत्या कर दी।

मांगेराम की तहरीर पर थाने दर्ज किया गया । उसके बाद मृतका रूपा को पोस्टमार्टम के बाद विसरा रसायनिक जांच के लिये भेजा गया था। एफएसएल की जांच रिपोर्ट में मृतका को जंहर देने की पुष्टि होने के बाद मुकदमे मे बीएनएस की धारा 91 व 123 बढाई गयी है। साथ ही अस मामले मे अरोपी आंनद उसके पिता ऋषिपाल व सास मंतलेश को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।