बुलंदशहर: सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में इन धाराओं में दर्ज हुआ केस, चल रही पड़ताल

बुलंदशहर: सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में इन धाराओं में दर्ज हुआ केस, चल रही पड़ताल

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को हुए सड़क हादसे में छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के 36 घंटे बाद पिता की तहरीर पर औरंगाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या और मोटर बाइक ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद गौतम बुध नगर के कस्बा दादरी क्षेत्र के निवासी जितेंद्र भाटी की बीस वर्षीय बेटी सुदीक्षा अपने चचेरे भाई निगम भाटी के साथ सोमवार को बाइक से माधवगढ़ अपने मामा के घर जा रही थी।

परिवारवालों का आरोप है कि इसी दौरान चरौरा के पास दो युवक बुलेट पर पीछे से आए और बाइक के आसपास ही स्टंट करने लगे। इस दौरान युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ भी की। युवकों की हरकत से भाई-बहन घबरा गए और उन्होंने अपनी बाइक धीमी कर दी। मुस्तफाबाद गांव के सामने अचानक शोहदों ने बुलेट को निगम भाटी की बाइक के सामने लाकर रोक दिया, जिससे सुदीक्षा भाटी बाइक से गिर गईं और उनकी मौत हो गई।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया, ‘सुदीक्षा के पिता की तहरीर पर औरंगाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304ए, 177, 184 192 के तहत अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी की मौत पर UP सरकार की खिंचाई की

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी की मौत पर UP सरकार की खिंचाई की

 


विडियों समाचार