shobhit University Gangoh
 

विभिन्न मांगों के समर्थन में सफाईकर्मियों ने दिया ब्लाक मुख्यालय पर धरना

विभिन्न मांगों के समर्थन में सफाईकर्मियों ने दिया ब्लाक मुख्यालय पर धरना
  • सहारनपुर में बलियाखेड़ी विकास खंड मुख्यालय पर धरना देते पंचायती राज सफाई कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बलियाखेड़ी विकास खंड मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा अपने खून से लिखा ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बलियाखेड़ी विकास खंड कार्यालय पर एकत्र हुए तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने पुरानी पेंशन बहाल करने, पदोन्नति करने, मद का नाम बदलने, कैशलैश हेल्थ कार्ड बनाने, ग्राम प्रधान से सफाई कर्मचारियों को मुक्त किए जाने की मांग की।

उन्होंने खून से लिखा ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ चैन से नहीं बैठेगा। धरने में योगेंद्र सिंह, रामसिंह पाल, किशोर, अमन कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, शराफत अंसारी, अनूप कुमार, सुशील कुमार, जयपाल सिंह समेत भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia