छोटे-छोटे मामलो में जेल में बंद बंदियों के लिए बाहर निकलने का मौका, अपराध स्वीकार कर निपटा सकते है मामला

सहारनपुर [24CN]। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता ने जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिन बन्दियों के मुकदमों में पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नहीं है, ऐसे बन्दियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके कार्यालय को भिजवाना सुनिशिचत करें। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एकसे बन्दियों के मुकदमों की पैरवी करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता योजना के अंतर्गत अधिवक्ता उपलब्ध करया जायेंगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाघीश श्री सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता ने आज कारागार में निरूद्ध बन्दियों से वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से जानकारी ली। उन्होंने कारागार में निरूद्व बन्दियो से अलग अलग वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बन्दियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के निर्देश दिए तथा अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी बंदी में बुखार,खाॅसी,जुखाम आदि लक्षण दिखाई पडते है, तो ऐसे बंदी की तत्काल कोरोना जांच कर समुचित ईलाज कराया जाए। उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे कारागार की बैरकों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बैरकों को समय-समय पर सैनेटाईज कराये तथा सभी बंदी मुँह पर हमेशा मास्क लगाए रखें। बन्दियों के बीच में कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखें। कोई भी दिक्कत होने पर तत्काल जानकारी दें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव को जेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जेल में कुल 26 बन्दी करोना संक्रमित है। जिन्हे जेल से बाहर अस्थायी जेल में रखा गया है जिनका उपचार चल रहा है नियमानुसार उपचार व क्वारनंटाइन के पश्चात ही उन्हे स्थायी जेल में स्थानान्तरित किया जायेगा।
श्रीमती सुमिता सिंह ने कारागार अधीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि जो अभियुक्त छोटे छोटे मामलो में जेल में निरूद्व है और वह अपना जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है तो वह जेल अधीक्षक के माध्यम से या स्वंय सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कारागार में उपस्थित चिकित्सक डा0 प्रवीन पुण्डीर से कारागार हाॅस्टिपटल में निरूद्व बन्दियो के स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली। उन्होंने बन्दियों के नियमित स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी जेलर हिमाशु रोतला,राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थें।