संभल में सपा ने लगाई PDA पाठशाला, कराई जा रही गलत पढ़ाई…A फॉर आजम, B फॉर बेरोजगारी

संभल: यूपी के संभल में नई तरह की राजनीति हो रही है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने संभल के पार्टी ऑफिस में ही PDA पाठशाला लगा दी है. इसमें नेताजी बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव और आजम खां, B फॉर बेरोजगारी और BJP यानी बहुत झूठी पार्टी, C फॉर करप्शन, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे जहरीली पढ़ाई बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऐसा करके मासूम बच्चों के दिमाग में जहर भरा जा रहा है. संभल के सपा ऑफिस में हुई PDA की गलत पढ़ाई की पाठशाला का वीडियो वायरल हो रहा है.
भविष्य संवारने का दावा
पार्टी ने घोषणा की है कि जहां-जहां स्कूल बंद किए जाएंगे, वहां-वहां PDA पाठशाला लगाई जाएगी. इन पाठशालाओं में शिक्षकों को रोजगार भी दिया जाएगा. पार्टी का कहना है कि चाहे पार्टी की ओर से या कार्यकर्ताओं को चंदा करना पड़े, शिक्षकों को तनख्वाह दी जाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि “PDA पाठशाला” चलाकर बच्चों को शिक्षित किया जाएगा. अखिलेश ने पार्टी नेताओं से अपील की थी कि समाजवादी साथी उन गांवों में टीमें बनाएं, जहां सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. उन्होंने शिक्षित युवाओं, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से पीडीए पाठशालाएं स्थापित करने और बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य संवारने की दिशा में काम करने की अपील की.
ये तो ट्रेलर है
ऐसी ही एक पाठशाला सहारनपुर में दिखी थी जिसे सपा कार्यकर्ता फरहाद आलम गाड़ा ने अपने घर में ही शुरू कर दिया था. लोकल 18 से उन्होंने कहा था कि यह पाठशालाएं हमारे नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शुरू की गई हैं. जहां-जहां उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के स्कूल बंद करेगी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता PDA पाठशाला लगाकर PDA समाज के बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे. जब तक बीजेपी सरकार मनमानी करती रहेगी, PDA की क्लास चलती रहेगी. फरहाद ने कहा कि भाजपा अपने लिए बड़े-बड़े कार्यालय खोल रही है लेकिन स्कूलों को बंद कर रही है. क्योंकि बच्चे पढ़ेंगे तो सवाल करेंगे. शिक्षा सवालों को जन्म देती है और सरकार यह नहीं चाहती. अभी तो सिर्फ शुरुआत है.
