सहारनपुर: डबल मर्डर में बड़ा खुलासा, पांच लाख की सुपारी देकर कराई थी दंपती की हत्या, चार गिरफ्तार

सहारनपुर: डबल मर्डर में बड़ा खुलासा, पांच लाख की सुपारी देकर कराई थी दंपती की हत्या, चार गिरफ्तार

सहारनपुर में रामपुर मनिहारन के शिवपुरी में बुजुर्ग दंपती की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती के ही मूल गांव के रहने वाले हैं और काफी समय से परिवार के परिचित हैं।

विज्ञापन

उधार में ली गई लाखों की रकम नहीं चुका पाने के कारण एक परिचित ने ही पांच लाख की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलाया। आरोपियों के पास से लेन-देन के हिसाब की डायरी, जैकेट, खून से सनी चादरें, बलकटी और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने हत्या करने और साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन सभागार में दोपहर को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि पांच फरवरी 2020 को थाना रामपुर अंतर्गत कृष्ण कुमार शर्मा और पत्नी सुनीता निवासी शिवपुरी कालोनी की बलकटी से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फूटेज से सुराग मिले। पुलिस ने तीन टीमें बनाई थी।

जांच-पड़ताल के दौरान ये बात सामने आई कि मृतक कृष्ण कुमार शर्मा मूल रूप से अनंत मऊ नानौता के मूल रूप से रहने वाले थे। करीब 25 साल पहले वे रामपुर मनिहारन में आकर बस गए थे। कृष्ण कुमार अपनी पत्नी के साथ रामपुर मनिहारन में अकेले रहते थे।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आनंद मऊ निवासी करण सिंह ने बताया कि लाखों की रकम ब्याज पर करण सिंह से ली गई थी और कर्ण सिंह के भाई पर करीब 42 लाख रुपये देनदारी थी। कृष्ण कुमार को पैसे के एवज में करण सिंह के भाई ने 11 बीघे जमीन का बैनामा करा दिया था।

इसके बाद से चौदह लाख 70 हजार रुपये अभी मृतक कृष्ण कुमार को अप्रैल में देने थे। वह इसे देने में सक्षम नहीं था। इससे परेशान होकर करण सिंह ने गांव के ही निवासी जानी और अरुण को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची। जबकि आरोपी नीटू घर की रैकी करने और हिसाब-किताब रखने वाली डायरी के पर्चे को फाड़ दिया था।

खुलासे में ये टीमें रहीं शामिल
उमेश रोरिया प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुदेश कुमार, उप निरीक्षक सुरेश कुमार सभी थाना रामपुर मनिहारन, उप निरीक्षक जर्रार हुसैन प्रभारी अभिसूचना विंग, उप निरीक्षक सुनील कुमार अभिसूचना विंग, हेड कांस्टेबल संजय सोलंकी अभिसूचना विंग, हेड कांस्टेबल अंकुर कुमार अभिसूचना विंग, कांस्टेबल मोहित, कुनाल मलिक, शमीम, सुहैल, नेत्रपाल, नितिन कुमार अभिसूचना विंग, कांस्टेबल अमित और दीपक रामपुर मनिहारन शामिल रहे।

विडियों समाचार