रामपुर क्षेत्र में ड्रोन का खौफ बरकरार, आधा दर्जन गांवों में रातभर पहरा
नकुड 8 अगस्त इंद्रेश। डरोन का खौफ कम होने का नाम नंही ले रहा है। रामपुर थानाक्षेत्र के नकुड क्षेत्र से लगते आधा दर्जन गांवो मे रात भर लोग पहरा दे रहे है। ग्रामीणो का दावा है कि रात भी इन गांवो मे दो डरोन देखे गये हैं ।
रामपुर थानाक्षेत्र के लंनुढा, लुढनी, कपूरी, हरपाल व इस्लामनगर मे डरोन देखे जाने के दावे किये जा रहे है। विहिप के जिलामंत्री आकाश चैधरी, गौरव पंवार, अंकित धीमान, अंकित शर्मा, मनोज पवंार, आकाश, अभिमन्यू, शुभम, दिनेश, मोनू शर्मा, तेल्लुराम, व शुभम शर्मा आदि ग्रामीणो को कहना है कि रात मे दो डरोन इन गांवो मे मंडराते रहे। काफी उंचाई पर होने के बाद भी उनकी लाईट साफ दिखायी दे रही थी।
ग्रामीणो का कहना है कि चोरो के भय से इन गांवो में ग्रामीण टोली बनाकर पहरेदारी कर रहे है। रात मे बारह बजे से दो बजे तक डरोन देखे जाने के दावे किये जा रहे है। ग्रामीणो का कहना है कि उन्होने रामपुर थाने की इस्लामनगर चौकी पर डरोन देखे जाने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर ग्रामीणो को सावधानी बरतने की नसीहत तो दी। पंरतु वास्तविकता का पता लगाने की जहमत नंही उठायी।
गौरतलब है कि इससे पहले कई स्थानो पर कबूतर की गर्दन व पैरो मे लाईट बांधकर उडाने के मामले भी प्रकाश मे आये है। उडते हुए कबूतरो के शरीर मे लाईट बंधी होने से ग्रामीणो को डरोन होने का भ्रम उत्पन्न होता हैं । पंरतु पुलिस गांवो मे डरोन उडने की अफवाहो को खुलासा करने के लिये कुछ ज्यादा करती हुई दिखायी नंही दे रही है। जिससे ग्रामीणो मे लगातार खौफ का माहौल बना हुआ है।
