राजस्थान में कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान से गरमाई सियासत

राजस्थान में कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान से गरमाई सियासत

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की तैयारी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

इस अभियान के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम आदमी कोई अभियान से जोड़ने का काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.

‘आम व्यक्ति तक जागरूकता चलाया जाएगा अभियान’

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने जो “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा दिया है इसी नारे को लेकर अब राजस्थान के आम व्यक्ति तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा क्योंकि किस तरह देश में वोट की चोरी हुई यह अब जनता के सामने आ चुका है, आज जो केंद्र सरकार कर रही है वह सब देख रहे हैं.

‘मामले की होनी चाहिए जांच’

वही विधानसभा में लगे हिडन कैमरे को लेकर अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि क्या वजह है कि इन कैमरा का एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष और उनके सेक्रेटरी के पास है यह गंभीर विषय है इस मामले की जांच होनी चाहिए. डोटासरा पर जो टिप्पणी की गई वह भी यही मामला था, इस तरह कैमरे लगवाने का क्या मतलब है, हर कोई जुमला बोलता है, विपक्ष की ओर यह कैमरे लगवाए गए हैं ताकि जो भी बातचीत हो वह विधानसभा अध्यक्ष सुन सके.

डोटासरा को लेकर जो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “वह विधायक बनने लायक नहीं है” यह अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को किसने दिया डोटासरा उस दौरान विधानसभा में नहीं थे उनकी गैर मौजूदगी में यह बयान दिया गया जो की उचित नहीं था, नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात कर जांच की मांग की है.