पहलगाम हमले के विरोध मे नकुड मे केंडलमार्च निकालकर पिडितो के प्रति सवेंदनाए व्यक्त की
नकुड 28 अप्रैल इद्रेश। पहलगाम हमले के विरोध में नगर में केंडलमार्च निकालकर इस हमले के पिडितो को श्रद्धांजलि अप्रित की गयी। साथ ही इस हमले से गुस्साये नगरवासियो ने आंकतवाद की जड पाकिस्तान को भी सबक सिखाने की मांग की।
रविवार को शाम पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता के नेर्तत्व में सैकंडो लोग बस स्टेंड स्थित केपं कार्यालय से जलती हुई केंडल लेकर नगर के मुख्य बाजारो से होते हुए व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर पालिका चैक पर पहुचे। जंहा सभी ने इस हमले मे मारे गये व्यक्तियो के प्रति अपनी गहरी संवेदानाएं व्यक्त की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान व उसके भाडे के टटटु है। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कडे कदम उठाये । पूरा देश केंद्र सरकार के साथ है।
इसके अलावा नगर के मुस्लिमो ने भी नगर मे पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए पालिका चैक पर इस घटना के पिडितो के प्रति अपनी संवदेनाए जतायी । साथ ही हमला आंतकियो व उसके आका पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की।